CBSE Exam 2024: हिन्दी परीक्षा को लेकर CBSE ने जारी किये नए दिशा निर्देश
Submitted by deepak on Mon, 10/14/2024 - 12:13CBSE Exam 2024: इस समय 10वीं और 12वीं की CBSE की एग्जाम चल रही है और इसे देश भर में कई छात्र देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन हाल ही में CBSE द्वारा एक बड़ी अपडेट जारी की गई है और इसमें कुछ दिशा निर्देशों को बढ़ाया गया है।
इस नए नोटिस के द्वारा उन्होंने बताया है कि, बैठने की व्यवस्था छात्रों द्वारा प्रस्तुत विषय के अनुसार होनी चाहिए। इसके साथ हिंदी A छात्रों को एक साथ और हिंदी B के छात्रों को एक साथ कक्षाओं में सीट दी जाए।
वही हिंदी A विषय के छात्रों को हिंदी A का प्रश्न दिया जाए और हिंदी B कोर्स के विद्यार्थियों को हिंदी B का प्रश्न पत्र दिया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखे।