आईआईटी कानपुर ने शुरू किया नया फेलोशिप प्रोगाम
आईआईटी कानपुर ने एक नया फेलोशिप प्रोगाम शुरू किया है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर, ने पीएचडी स्टूडेंट्स का सहयोग करने और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस फेलोशिप को शुरू किया है, जिसका नाम है, फेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस (Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE) है। संस्थान का इस इस प्रोगाम को शुरुआत करने के पीछे उद्देश्य यह है कि बेहतर रिसर्च के साथ समय पर ही डॉक्टरेट की पढ़ाई को पूरा किया जा सके।
फेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले ऐसे कैंडिडेट्स, जो आईआईटी कानपुर में पीएचडी प्रोगाम में इनरोल्ड हैं और उन्होंने पीएचडी नामंकन के पांच साल के भीतर अपनी थीसिस जमा करते हैं, वे इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके अलावा, जो छात्र-छात्राएं पांच साल और छह महीने के भीतर अपनी थीसिस जमा करते हैं वे भी इस फेलोशिप प्रोगाम के लिए पात्र होंगे।