Notice
CBSE 2024-25 DATE SHEET CLASS10
Submitted by deepak on Thu, 11/21/2024 - 09:36IIT Kanpur to consider Olympiad scores for admission to BTech-BS programmes
Submitted by deepak on Tue, 11/05/2024 - 23:17The Indian Institute of Technology Kanpur will admit students to its BTech and BS programmes through Olympiads. This new admission pathway will apply to five departments: Biological Sciences and Bioengineering, Computer Science and Engineering, Chemistry, Economics, and Mathematics and Statistics.
CBSE Board Practical Exam 2025:
Submitted by deepak on Fri, 10/25/2024 - 11:00Practical examinations and Internal Assessment (IA) for CBSE Class 10 and 12 board exam candidates will be held from January 1 onwards, and the theory papers will begin on February 15, 2025. These dates are mentioned in a recent circular by the Central Board of Secondary Education (CBSE) where it shares subject-wise distribution of marks for the board exam papers. The CBSE circular regarding board exam marks can be checked on cbse.gov.in.
नए सत्र से दसवीं और बारहवीं की दो बार बोर्ड परीक्षाएं
Submitted by deepak on Tue, 10/22/2024 - 13:00नए सत्र यानी 2025-26 से स्कूलों में जो एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगी, वह जेईई मेंन की तर्ज पर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित होगी। शिक्षा मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव सीबीएसई को पहले से ही भेज दिया है। इनमें पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में जबकि दूसरी परीक्षा अप्रैल-मई में होगी।
छात्र इन दोनों परीक्षाओं में या फिर किसी एक में शामिल हो सकेंगे। हालांकि दोनों परीक्षा देने पर जिसमें छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा, वहीं अंक अंतिम माना जाएगा। छात्रों को यह विकल्प उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के तनाव के बचाने के लिए दिया जा रहा है।
आईआईटी कानपुर ने शुरू किया नया फेलोशिप प्रोगाम
Submitted by deepak on Fri, 10/18/2024 - 07:22आईआईटी कानपुर ने एक नया फेलोशिप प्रोगाम शुरू किया है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर, ने पीएचडी स्टूडेंट्स का सहयोग करने और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस फेलोशिप को शुरू किया है, जिसका नाम है, फेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस (Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE) है। संस्थान का इस इस प्रोगाम को शुरुआत करने के पीछे उद्देश्य यह है कि बेहतर रिसर्च के साथ समय पर ही डॉक्टरेट की पढ़ाई को पूरा किया जा सके।
CSIR UGC NET Result 2024 घोषित
Submitted by deepak on Wed, 10/16/2024 - 08:41एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा के नतीजो की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। परिणाम की घोषणा हो चुकी है। काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, CSIR यूजीसी परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जारी किए गए हैं। जून सेशन एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद उनके सामने रिजल्ट का पीडीएफ ओपन होकर आ जाएगा। अभ्यर्थी चाहें तो उसके बाद परिणाम का प्रिंटआउट भी लेकर रख सकते हैं।
GATE 2024: जानें टाइम टेबल और नियम
Submitted by deepak on Tue, 10/15/2024 - 10:40GATE 2024 : 3 फरवरी से इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस (IISC) बेंगलुरु द्वारा GATE परीक्षा शुरू की जा रही है, जिसके लिए टाइम टेबल और परीक्षा में पहुंचने के लिए छात्रों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिसमें बताया गया है की परीक्षा के दिन किस तरह के कपड़े पहनकर छात्र परीक्षा देने के लिए कैंपस में आ सकते हैं। आइये जानते हैं, इस परीक्षा से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें।
GATE परीक्षा इस दिन से होगी शुरू
गेट परीक्षा 3 फरवरी, 4 फरवरी, 10 फरवरी और 11 फरवरी को होने वाली है। ऐसे में छात्रों के लिए टाइम टेबल और ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है।
CBSE Exam 2024: हिन्दी परीक्षा को लेकर CBSE ने जारी किये नए दिशा निर्देश
Submitted by deepak on Mon, 10/14/2024 - 12:13CBSE Exam 2024: इस समय 10वीं और 12वीं की CBSE की एग्जाम चल रही है और इसे देश भर में कई छात्र देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन हाल ही में CBSE द्वारा एक बड़ी अपडेट जारी की गई है और इसमें कुछ दिशा निर्देशों को बढ़ाया गया है।
इस नए नोटिस के द्वारा उन्होंने बताया है कि, बैठने की व्यवस्था छात्रों द्वारा प्रस्तुत विषय के अनुसार होनी चाहिए। इसके साथ हिंदी A छात्रों को एक साथ और हिंदी B के छात्रों को एक साथ कक्षाओं में सीट दी जाए।
वही हिंदी A विषय के छात्रों को हिंदी A का प्रश्न दिया जाए और हिंदी B कोर्स के विद्यार्थियों को हिंदी B का प्रश्न पत्र दिया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखे।
CBSE छात्रों के लिए बड़ी योजना, अब Open Book Exam दे पाएंगे छात्र, इस दिन से शुरू होगा इसका ट्रायल
Submitted by deepak on Mon, 10/14/2024 - 10:42CBSE : इस समय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जहा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओपन बुक परीक्षा (CBSE Open Book Exam) शुरू करने की योजना बना रही है। अब 9वी और 12वीं के विद्यार्थी किताब खोलकर एग्जाम दे पाएंगे, जिसके तहत जो विद्यार्थी 9वी और 12वीं की परीक्षा में पास नहीं कर पाते हैं उनके लिए यह योजना काफी कारगर साबित होने वाली हैं, जिसके तहत आसानी से वह अब पास हो सकते हैं।