: शिक्षा मंत्रालय ने अमेजन से किया करार, अब घर बैठे पाइए एनसीईआरटी किताबें

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों पर अब घर बैठे ऑर्डर कर मंगवाया जा सकेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की इस पहल से छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत मिलेगी, जो किताबों की कमी, नकली किताबें, तय मूल्य से ज्यादा पर किताबें लेने जैसी तमाम समस्याओं से जूझते हैं। एनसीईआरटी की ओरिजिनल किताबें अब ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होंगी। NCERT और एमेजॉन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच इसको लेकर महत्वपूर्ण समझौता हुआ है।

इस मौके पर मौजूद रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष एनसीईआरटी 15 करोड़ किताबें प्रकाशित करेगा, जो पहले की तुलना में तीन गुना होगा। अभी हर वर्ष करीब 5 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली शिक्षा के लिए बनाए गए नैशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF-SE) के आधार पर एनसीईआरटी नई किताबें ला रहा है और अब घर बैठे भी किताबें मिलेंगी। देश भर में लगभग 20 हजार पिन कोड पर MRP पर पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।