NEET की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज, देश में खुल रहे हैं 10 नए ESIC मेडिकल कॉलेज

मेडिकल की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। आपके लिए नए टॉप क्लास मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है। ये ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज होंगे। भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि देश में 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

आने वाले वर्षों में मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बात करते हुए मांडविया ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये 10 अलग-अलग मेडिकल कॉलेज भारत के 10 अलग-अलग शहरों में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इससे भारत में मेडिकल की 75 हजार नई सीटें बढ़ाने में मदद मिलेगी। वो 75000 मेडिकल सीट्स जिनकी घोषणा पीएम मोदी ने 2024 के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान की थी।