नए सत्र से दसवीं और बारहवीं की दो बार बोर्ड परीक्षाएं
Submitted by deepak on Tue, 10/22/2024 - 13:00
नए सत्र यानी 2025-26 से स्कूलों में जो एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगी, वह जेईई मेंन की तर्ज पर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित होगी। शिक्षा मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव सीबीएसई को पहले से ही भेज दिया है। इनमें पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में जबकि दूसरी परीक्षा अप्रैल-मई में होगी।
छात्र इन दोनों परीक्षाओं में या फिर किसी एक में शामिल हो सकेंगे। हालांकि दोनों परीक्षा देने पर जिसमें छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा, वहीं अंक अंतिम माना जाएगा। छात्रों को यह विकल्प उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के तनाव के बचाने के लिए दिया जा रहा है।