इंटरव्यू कैसे क्रॉस करें(How to cross Interview)
आजकल नौकरी का मतलब है कि आप मानसिक तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं के इस दौर में इंटरव्यू की भूमिका अहम होती है। इंटरव्यू उन सरकारी नौकरियों में और भी अहम हो जाता है जिनमें चयन के लिए केवल साक्षात्कार ही होता है, वहां पर आपके ज्ञान व योग्यता के साथ साथ पर्सनालिटी पर भी सवाल किए जाते हैं। ऐसे में बता दें कि आपकी पर्सनालिटी का महत्व जॉब नेचर के आधार पर तय किया जाता है कि आप जिस तरह की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उससे जुड़े तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए खुद को अवश्य तैयार कर लें।
इंटरव्यू के बारे में अगर आपने कोई रणनीति नहीं बनाई है और आप बिना किसी तैयारी के ही इंटरव्यू देने की सोच रहे हैं तो यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा ही होगा। इसलिए शैक्षिक पृष्ठभूमि, अच्छी बुरी आदतें और कान के अनुभव व रुचियों के बारे में उठाए जाने वाले संभावित सवालों के जवाबों को पहले से ही तैयार कर लेना चाहिए। इंटरव्यू वाले दिन ड्रेसिंग सेंस पर भी खास ध्यान देना चाहिए जोकि इंटरव्यूअर्स पर फर्स्ट इंप्रेशन का काम करता है।