मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें (How to study online using mobile)
Mobile से ऑनलाइन पढाई कैसे करें:- online Study इस शब्द से कोरोना महामारी से पहले बहुत कम लोग वाकिफ थे । लेकिन इस महामारी ने आंनलाइन पढ़ाई को परवान चढा दिया है । जी हा। आज इस Online Study से बच्चा बच्चा रूबरू है ।
जिसके चलते बहुुुत से लोगो का यह सवाल रहता है की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं , online padhai kaise kare।
तो अगर आप भी चाहते है घर बैठकर online Padhai करके कामयाबी हांसिल करना तो आप हमारे साथ बने रहे . हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से इसके बारे में बताने वाले है साथ में आपको ये भी बताएँगे की Online Mobile से पढ़ाई करने के क्या क्या माध्यम हे और आपको online stday करते वक्त किन – किन बातो का धयान रखना चाहिए ताकी वो आपके के लिए फायदेमंद हो सके तो चलिए शुरू करते है और सबसे पहले जानते है Online Study क्या होती है।
ऑनलाइन Study का मतलब होता है की आप इसमें भौतिक रूप से किसी Class या school में ना पढ़कर घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से video या digitaly Nots और Book से पढ़ते हो यही ऑनलाइन पढ़ाई होती है
इस कोराना महामारी के कारण जो लोकडाउन लगा था इसमें online Study बहुत परवान चढी है पहले यह सब कम होता था. क्योकी ना तो ऑनलाइन पढाने वाले संस्थान थे ना ही इसको अपनाने वाले Students क्योकि इसकी जरूरत ही नहीं पङी।
लेकिन वो कहते हे ना हालात सब कुछ बदल देता है और लोग तो अवसर तकाये बैठे जिसके चलते इस कोरना महामारी में हजारों की संख्या में YouTube Channel , ब्लॉग , Mobile App और अन्य social Media Paltform पर ऑनलाइन Stday शुरू हो गई है।
जिसके जरिये पढ़ने वालों को भी सहुलियत हुई और पढ़ाने वालो को भी रोजगार मिल गया और साथ में बहुत से लोगो को online पढने की आदत भी लग गई है।
कई कई बड़े संस्थानो ने तो इसको बिजनेस बना लिया है और आज की तारीख में Online Padhai करवाकर वो बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है ।
मोबाइल से ऑनलाइन पढने के माध्यम(Paltform)
देखिये अगर आप इन्टरनेट से online पढना चाहते है तो इसके माध्यम आपको बहुत सारे मिल जायेंगे जिसमे Free और Ped दोनों है . Free में आपको क्वालिटी के साथ समझोता करना पड़ेगा जबकी ped वाले में आपको अच्छी क्वालिटी मिलेगी
हालाकी बहुत सारे लोग free में पढ़ाई करके अपने मुकाम तक पहुचे है बस जरुरत है अपने नजरिये को बदलने की और अनुशाशित रूप से मेहनत करने की. अब हम जानते है ।
ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम।
■ YouTube Channel :- बात जब ऑनलाइन study की आती है तो YouTube का नाम सबसे ऊपर आता है जो की एक फ्री Platform है YouTube पर आपको Education से सम्न्धित बहुत सारे चेनल मिल जायेंगे जो ऑनलाइन live calsss के जरिये फ्री में Education दे रहे है अगर आपकी आर्थिक स्थती कमजोर है ओर आप ped Cours खरीद नहीं सकते तो ये आपके लिए सही चुनाव हो सकता है
तो YouTube online study का बहुत अच्छा माध्यम है यहाँ आपको अच्छी quality education मिल जायेगी . इस कोरना महामारी में सभी कोचिंग संस्थान और Education institute online Youtube पर आ चुके है तो मेरे कहने का मतलब है यूटूब आपके लिए online study का सबसे बेहतर free palform है
■ Mobile App :- आजकल Education sector में Mobile Application का बहुत ज्यादा बोलबाला है आज हर संस्थान ने आपना Mobile App Lonch कर दिया है जिसमे आपको Video , aideo , PDF Notas , online Test Series सब एक साथ में मिल जायेगा . मेरे हिसाब से मोबाइल से Online Padhai करने का ये माध्यम सबसे अच्छा है इसमें ना तो आपको फालतू के ads परेशान करेंगे ओर ना ही आपको अलग अलग लोगो के विडियो देखने की नोबत आयेगी इसमें आपको उस coaching centre का सारा study material एक ही जगह उपलब्ध हो जायेगा.जिससे आप पढना चाहते हैं ।
इसमें कही coaching संस्थानों ने ped Course दे रखा है जिसमे आपको पैसा देना पड़ता है हालाकी अच्छे से ढूढने पर Education से Related बहुत सारे App फ्री में मिल जायेंगे
■ Online Website/Blog : – जिस तरह आप हमारी वेबसाइट पर आकर ये ब्लॉग पढ़ रहे हो के Mobile Se Online Padhai Kaise Kare उसी तरहा आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग मिल जायेंगे जिस पर सिर्फ एजुकेशन से related विडियो , पीडीएफ , आर्टिकल आदी मिल जायेंगे जो की एकदम फ्री है तो आप इसका भी चयन कर सकते हो . अगर आप भी अपनी वेबसाइट बनाकर लोगो के साथ जानकारियां शेयर करना चाहते हो तो वेबसाइट कैसे बनाये ये जानने के लिए हमारा ये आर्टिकल पढ़े;- गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये जाने पुरी जानकारी
■ टेलीग्राम चेनल (telegram channels) :-online padhaai kaise karun इसका यह तरीका भी बहुत अच्छा है. आजकल online studies के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे टेलीग्राम चेनल मिल जायेगे जिसमे एजुकेशन से सम्न्धित विडियो , पीडीएफ , ऑनलाइन टेस्ट सीरिज आदी फ्री में उपलब्ध करवाया जाता है , तो आप इसका भी चयन कर सकते है
अगर एक ही नजरिये से देखा जाये तो YouTube Channels , Mobile App , Website , telegram आदी सभी ऑनलाइन एजुकेशन के पार्ट है जिनका सामरिक रूप से एकसाथ आज का युवा इस्तेमाल कर रहा है जो सही भी है .
ऑनलाइन पढाई करने बक्त इन चीज़ों की रखे ध्यान
1. हमेशा पढाई करने बक्त मोबाइल के नोटिफिकेशन को ऑफ रखें।
2. पढाई करने समय किसी भी तरह सोशल मीडिया का उपयोग ना करें।
3. ऑनलाइन क्लासेज के बाद ग्रुप स्टडी करना ना भूले। जिससे टॉपिक के सम्बंधित कोई भी सवाल नहीं होता है।
4. ऑनलाइन पढाई के दौरान आपको अपने उपर काफी नियंत्रण रखना पड़ेगा। जितना हो सके पढाई के समय गेमिंग से खुद को दूर रखें।