परीक्षा में सफल होने के टिप्स (Tips For Exam Preparation)
हर साल न जाने कितनी ही परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं और इन एग्जाम में करोड़ों लोग प्रतिवर्ष भाग लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें से कुछ ही लोग सफल होते हैं। कुल लोग अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ लोग विभिन्न कारणों के चलते घर पर ही एग्जाम की प्रिपरेशन करते हैं और अपनी लगन व मेहनत के दम पर वे इसमें सफलता भी प्राप्त करते हैं। कहा जाता है कि अगर हौसला हो तो कुछ भी करना असंभव नहीं है और ऐसा ही करके न जानें कितने ही लोगों ने करके दिखाया है।
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को तैयारी की जरूरत होती है। क्योंकि बिना तैयारी के किसी भी परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी के बावजूद या फिर गलत पैटर्न से तैयारी करने के चलते परीक्षा क्लियर नहीं कर पाते हैं। स्टूडेंट्स की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से अभ्यर्थी कोई भी परीक्षा क्लियर कर सकते हैं। आइए जानते हैं.....
1- टाइम-टेबल का करें पालन
परीक्षा के दौरान समय को मैनेज करने के लिए छात्रों को पढ़ाई के लिए टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए। एक प्रभावी स्ट्रैटेजी बनाने से आप अच्छी तैयारी कर पाएंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाइम-टेबल बनने की वजह से किसी भी एग्जाम की तैयारी बेहतर होती है। टाइम टेबल में बोरिंग से बचने के लिए ब्रेक को भी जरूर शामिल करें।
2- आवश्यकता के अनुसार तय करें प्रियारिटी
अपने कार्यों को प्राथमिकता देना जरूरी है। उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करें जो आपको सबसे चुनौतीपूर्ण लगते हैं, क्योंकि इनमें सबसे अधिक समय और प्रयास की आवश्यकता होती है। उन कार्यों की सूची बनाएं जिन्हें आपको पूरा करने की आवश्यकता है और उनका निर्धारण समय के अनुसार करें। इससे तैयारी करने में आसानी होगी।
3- कैलेंडर का करें प्रयोग
परीक्षा के दौरान अपने समय को मैनेज करने के लिए कैलेंडर के नोटिफिकेशन का उपयोग करना चाहिए। अपने कैलेंडर को एक निश्चित समय के लिए ब्लॉक करें और उस दौरान पढ़ाई पर ध्यान दें। जब आप तैयारी के दौरान थक जाएं तो ब्रेक लें। क्योंकि इससे आपको ध्यान केंद्रीत करने में मदद मिलेगी। साथ ही आप थकेंगे भी नहीं।
4- ध्यान केंद्रीत रहने के लिए फोन आदि को रखें बंद
पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान न भटके इसलिए फोन सहित अन्य ध्यान भटकाने वाले उपकरणों बंद रखें। कोशिश करें कि अपने लिए एक ऐसा रूम या जगह चुने, जहां पर शोरगुल न हो। क्योंकि, अक्सर घर के सदस्य ऊंची आवाज में बात करते हैं तो पढ़ाई से ध्यान हट जाता है।
5-ब्रेक लेकर करें पढ़ाई
किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्रों को ब्रेक लेकर परीक्षा करनी चाहिए। लगातार पढ़ाई न करें। क्योंकि आप पढ़ा हुआ भूल भी सकते हैं। साथ ही पढ़ाई से आपका ध्यान भी भटक सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें पढ़ाई के दौरान 25 मिनट का ब्रेक लेना अच्छा माना जाता है। ब्रेक के दौरान छात्रों को टहलना भी चाहिए।
6- अच्छी नींद जरूर लें
तैयारी के दौरान अच्छी नींद जरूर लें। हर रात में कम से कम 7 घंटे जरूर सोएं। इससे आप रिफ्रेश महसूस करेंगे। साथ ही आपका पढ़ने में मन भी लगेगा। अगर आप रात में अच्छी नींद नहीं लेंगे तो पूरा दिन तैयारी में मन नहीं लगेगा।
7- अनुशासित रहें
किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान व्यवस्थित और अनुशासित रहें। इससे आपको परीक्षा के दौरान मदद मिलेगी। अपने अध्ययन सामाग्री को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें और सुनिश्चित करें कि अध्ययन शुरू करने से पहले आपके पास वह सब कुछ है जिसकी आपको आवश्यकता है।इससे वस्तुओं की तलाश में आपका समय बचेगा। साथ ही आप बिना किसी अवरोध के पढ़ाई में ध्यान लगा सकेंगे।