एग्जाम फोबिया (Exam phobia)
Submitted by deepak on Tue, 02/18/2020 - 18:18
परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों में टेंशन होने लगती है। जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती है तो छात्र खाना पीना, सोना, खेलना सब बंद कर देते हैं। इससे उनकी सेहत व याददाश्त पर तो असर पड़ता ही है साथ ही वे डिप्रेशन के शिकार भी होने लगते हैं। इस समस्या का समाधान पेरेंट्स को बड़ी समझदारी से करना चाहिए।
- पेरेंट्स को बच्चों के लिए अच्छे प्रदर्शन के लिए डराने की बजाय सांत्वना के बोल बोलना चाहिए।
- बच्चों पर अपनी अपेक्षा और इच्छाओं को न लादे।
- माता-पिता को अपरीपकता नहीं दिखानी चाहिए।
- अच्छे पेरेंट्स अपने बच्चों की पौध को प्यार से सीखे तभी आपकी बगिआ सफलताओं से गुलजार होगी।
- एग्जाम का स्वागत करें ना कि हतोत्साहित होकर भयभीत हो।
- अपने बच्चों के भविष्य को भय से नही अपितु साहस और उत्साह से सवारे।
- एग्जाम्स को एग्जाम फोबीया ना माने अपीतू जोश से स्वागत करें।